Jharkhand News: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के तेनुडीह गांव के धनीडीह टोला में शुक्रवार, को एक दर्दनाक घटना ने सबको झकझोर दिया। 55 वर्षीय लालमोहन विश्वकर्मा ने अपनी बड़ी बहू शिवानी देवी की ओर से महिला थाने में मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली।
सूचना मिलते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीनगर भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
क्या है मामला?
शिवानी देवी, अपने पति बीरेंद्र विश्वकर्मा के साथ, ने महिला थाने में ससुर लालमोहन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि ससुर उसे लंबे समय से प्रताड़ित करते थे और मारपीट करते थे। शिकायत के बाद पुलिस ने लालमोहन को थाने बुलाया और घंटों पूछताछ की। गुरुवार शाम को उन्हें बेटे बीरेंद्र के साथ घर भेज दिया गया।
बीरेंद्र ने बताया कि पिता रात को सामान्य हालत में घर आए, खाना खाया और सो गए। शुक्रवार सुबह जब वे देर तक कमरे से बाहर नहीं आए, तो परिवार ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, जहां लालमोहन का शव फंदे से लटका मिला।
की आजीविका पर संकट आ गया।




