Jharkhand News: रांची के हटिया इलाके में स्वर्णरेखा पुल के पास जायका स्वदेशी प्रतिष्ठान में शुक्रवार (9 मई 2025) रात शर्मनाक घटना सामने आई है। खाना खाने के बाद पैसे मांगने पर तीन बदमाशों ने दुकानदार के साथ मारपीट की, गल्ले से 5,000 रुपये छीन लिए और 10,000 रुपये की मासिक रंगदारी की मांग की।
मामले में प्रतिष्ठान के मालिक ओमप्रकाश ने जगन्नाथपुर थाने में रोहित चौधरी, मनीष चौधरी और राजेश चौधरी के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार रात तीनों आरोपी जायका स्वदेशी प्रतिष्ठान में खाना खाने आए। खाने के बाद जब दुकानदार ओमप्रकाश ने बिल मांगा, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट की और हत्या की धमकी दी।
इस दौरान गल्ले से 5,000 रुपये नकद छीन लिए और हर महीने 10,000 रुपये रंगदारी देने की मांग की। ओमप्रकाश ने तुरंत जगन्नाथपुर थाने में शिकायत दर्ज की।




