Fire in Burma Mines Area : शनिवार की सुबह-सुबह जमशेदपुर (Jamshedpur) स्थित बर्मामाइंस मिल एरिया (Burma Mines Area) में लकड़ी टाल भीषण आग (Fires) लग गई।
बताया जा रहा है कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि किसी के उधर जाने की स्थिति नहीं थी।
10 दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहीं हैं। विधायक मंगल कालिंदी और जमशेदपुर लोकसभा सीट (Jamshedpur Lok Sabha Seat) से महागठबंधन के प्रत्याशी समीर मोहंती (Sameer Mohanty) घटनास्थल पर पहुंचे हैं।
कचरे में लगी है आग
यह पूछने पर कि आग कैसे लगी, वहां मौजूद लोगों ने कहा कि किसी को नहीं मालूम कि आग कैसे लगी।
जब उनसे यह पूछा कि आग कब लगी, तो उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे से आग लगी हुई है।
क्या आग किसी गोदाम में लगी है, इस पर लोगों ने कहा कि नहीं, गोदाम के पास एक मंदिर है, वहां मौजूद कचरे (Garbage) में आग लगी है।
बताया जाता है कि जिस जगह आग लगी है, उसके पास में काफी मात्रा में लकड़ियां (Woods) रखीं हैं।
समय रहते दमकल के वाहन पहुंच गए और आग को नियंत्रित करने की कोशिश शुरू कर दी। इसलिए आग ज्यादा नहीं फैल पाई।