Scorpio Theft Case: कोडरमा थाना (Koderma police station) क्षेत्र में गिरिडीह रोड स्थित विधायक आवास के समीप से विगत 11 जून को स्कॉर्पियो (Scorpio ) चोरी मामले का खुलासा पुलिस ने कर लिया है।
कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि चोरी गए स्कॉर्पियो की बरामदगी को लेकर कोडरमा SDPO के नेतृत्व में गठित टीम ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है।
एसपी ने बताया कि 11 जून को स्कॉर्पियो संख्या (JH12L9248) की चोरी के बाद कोडरमा थाना में प्राथमिक की दर्ज हुई थी। इस मामले के उद्वेदन को लेकर एक छापेमारी दल का गठन किया गया था।
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी दल ने बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र में छापेमारी (Raid) कर चोरी की घटना को अंजाम देने में उपयोग किए गए स्विफ्ट कार के साथ चार अपराधियों को भी गिरफ्तार किया।
SP ने बताया कि चोर गिरोह के द्वारा स्विफ्ट कार से चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले रेकी किया जाता था। इसके बाद मौका मिलने पर वाहन की चोरी कर इसे मुजफ्फरपुर के गैरेज में ले जाकर गाड़ी के पार्ट्स पुर्जा को अलग कर दूसरे वाहनों में लगा दिया जाता था।
पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा में स्थित एक गैरेज से चोरी हुए Scorpio के पार्ट्स को दूसरे Scorpio संख्या (BR09 PA4405) में फिटिंग करते हुए गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में बिहार के वैशाली जिला के महुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी रमेश कुमार (32), ओमप्रकाश पासवान (34), अविनाश कुमार (24) और विकास कुमार (33) शामिल हैं।
पुलिस ने गैरेज से चोरी हुए स्कॉर्पियो के पार्ट्स और जीपीएस सिस्टम बरामद किया है। एसपी ने बताया कि पुलिस की छापेमारी से पहले गैरेज का मालिक फरार हो गया था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर उसकी तलाश कर रही है।
SP ने बताया कि इस गिरोह ने पहले भी जिले में एक ट्रक और एक पिकअप वाहन के चोरी की घटना को अंजाम दिया था। मामले के उद्भेदन में SDPO जीतवाहन उरांव, कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार, शशि भूषण कुमार समेत तकनीकी शाखा के कर्मियों की भूमिका रही।