Jharkhand News: रांची के पिठोरिया-चंदवे मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को धार्मिक झंडा उखाड़ने की Incident ने तूल पकड़ लिया। सोसो मोड़ के पास हुई इस Incident ने इलाके में हंगामा मचा दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ली लगाकर पिठोरिया-चंदवे मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया।
प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर नारेबाजी की और किसी को भी रास्ते से गुजरने नहीं दिया। इस दौरान पूरे Area में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लोग इधर-उधर भागते नजर आए।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि कुछ Anti-Social Elements ने जानबूझकर धार्मिक झंडा उखाड़कर माहौल खराब करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने साफ कहा, “जब तक Culprits को Arrest नहीं किया जाता, हमारा आंदोलन जारी रहेगा।” सड़क जाम होने से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी।
CCTV से मिला सुराग, चार युवक चिह्नित
पुलिस ने Case की जांच शुरू कर दी है। नजदीकी नर्सिंग कॉलेज के CCTV Footage में चार युवक झंडा उखाड़ते दिखे। पुलिस ने इनकी Identity Confirm कर तलाश तेज कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी Accused को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।