मोटरसाइकिल की टक्कर में घायल हुए जीजा-साली, अस्पताल में भर्ती,

गढ़वा क्षेत्र में मेराल-डंडई रोड (Meral-Dandai Road) पर एक दुर्घटना में शुक्रवार को एक कमांडर और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिसके फलस्वरूप जीजा-साली जोड़ा घायल हो गया।

Central Desk

Garhwa Road Accident : गढ़वा क्षेत्र में मेराल-डंडई रोड (Meral-Dandai Road) पर एक दुर्घटना में शुक्रवार को एक कमांडर और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हो गई, जिसके फलस्वरूप जीजा-साली जोड़ा घायल हो गया।

इस हादसे में घायल हुए व्यक्तियों में रमना थाना क्षेत्र के हरादाग खुर्द गांव के निवासी आशीष पासवान और डंडई थाना (Dandai police station) क्षेत्र के कदैलिया गांव के निवासी विजय पासवान की बेटी रीमा कुमारी भी शामिल हैं।

आशीष को घायली दर्ज कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि रीमा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

घटना के अनुसार, आशीष और उसकी साली रीमा Motorcycle पर मेराल से घर लौट रहे थे, जब एक कमांडर ने उनकी मोटरसाइकिल में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद उन्हें घायल होने की स्थिति में उपस्थित लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया।