सांवला रंग होने के कारण धक्का मारकर घर से निकाला बाहर, फिर थाने में इंसाफ की जगह मिली फटकार

एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह सांवली (Dusky Skin Tone) थी।

Central Desk

Dusky Skin Tone Case : गिरिडीह (Giridih) जिले के बेंगाबाद से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है।

दरअसल यहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस वजह से धक्का मारकर घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि वह सांवली (Dusky Skin Tone) थी।

पीड़िता ने बताया कि सांवली होने के कारण महिला का पति अक्सर उसे बेइज्जत करता था। आरोपी पति ने महिला को घर से बाहर निकाल कर दूसरी महिला से शादी बचा ली है।

थाने में इंसाफ की जगह मिली फटकार

इस नाइंसाफी के बाद महिला इंसाफ के लिए पीड़िता देवीपुर थाना पहुंची। लेकिन थाना में इंसाफ मिलने की बजाय उसे फटकार मिली।

तब पीड़िता सोमवार को इंसाफ के लिए बेंगाबाद थाना पहुंची और पुलिस को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

एक लाख रुपए दो तब रखेंगे

मामला बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी खरगडीहा से जुड़ा हुआ है। पीड़िता सुजिता देवी ने बताया कि वर्ष 2016 में देवघर जिला के देवीपुर थाना अंतर्गत चितरपुर के सहदेव मंडल के पुत्र मनोज मंडल के साथ उसकी शादी हुई थी।

शादी के बाद वह ससुराल में कुछ माह तक ठीक से रही। फिर पति सांवली रंगत होने की बात कह उलाहना देने लगा। कहा कि परिजन से एक लाख रुपए मांग कर दो।

तब तुम्हें रखेंगे ,अन्यथा दूसरी शादी रचाने की धमकी देने लगा।