Jharkhand News: झारखंड के गवर्नर संतोष कुमार गंगवार ने सोमवार, 23 जून 2025 को नेतरहाट रेजिडेंशियल स्कूल का इंस्पेक्शन किया। उन्होंने स्कूल की एजुकेशनल एक्टिविटीज, लाइब्रेरी, लैब्स और दूसरे अकादमिक डिपार्टमेंट्स का विजिट किया और स्टूडेंट्स को मिल रहे रिसोर्सेज की डिटेल्स लीं।
स्कूल के प्रिंसिपल ने गवर्नर को नेतरहाट की अकादमिक अचीवमेंट्स, डिसिप्लिन, टीचिंग मेथड्स और स्टूडेंट्स के होलिस्टिक डेवलपमेंट के लिए किए जा रहे इनोवेटिव एफर्ट्स के बारे में बताया। गवर्नर ने स्कूल की स्ट्रॉन्ग एजुकेशनल ट्रेडिशन, डिसिप्लिंड एनवायरनमेंट और नेचुरल ब्यूटी से भरे कैंपस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “नेतरहाट स्कूल सिर्फ झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे इंडिया की एजुकेशनल प्रेस्टीज का सिंबल है।
यहां से पढ़े स्टूडेंट्स ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर स्कूल और स्टेट का नाम रौशन किया है।” उन्होंने भरोसा जताया कि यह इंस्टीट्यूशन अपनी क्वालिटी एजुकेशन की ग्लोरियस लिगेसी को बरकरार रखेगा।
गवर्नर ने नेतरहाट के प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) का भी विजिट किया। उन्होंने मेडिकल फैसिलिटीज, अवेलेबल मेडिसिन्स और लोकल रेजिडेंट्स को मिल रही हेल्थ सर्विसेज की इन्फॉर्मेशन ली।
इसके बाद गवर्नर ने नेतरहाट के करीब 100 एकड़ में फैले नाशपाती बागान का टूर किया। उन्हें बताया गया कि यहां ‘नट’ वैरायटी के नाशटो (नाशपाती) उगाए जाते हैं, जो अपने यूनिक फ्लेवर और क्वालिटी के लिए फेमस हैं।




