झारखंड

गुमला एसपी ने चेकपोस्ट का किया निरीक्षण

गुमला: एसपी हरदीप पी जनार्दन ने मंगलवार को गुमला-लोहरदगा जिला सीमांत गम्हरिया स्थित चेकपोस्ट का निरीक्षण किया।

एसपी ने पूर्व से वाहन जांच में लगे जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूवा, बीडीओ विष्णुदेव कच्छप, सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार से पूरी स्थिति की जानकारी ली।

बाद में उन्होंने मीडिया को बताया कि राज्य सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर नया गाइडलाइन जारी किया है।

उसके मद्देनजर कोरोना महामारी का विस्तार ना हो सके, इसके लिए हम लोगों के द्वारा थोड़ी सख्ती बरती जा रही है।

ई-पास सिस्टम से लोगों को आवाजाही करना है। जो लोग ई पास सिस्टम का उल्लंघन कर रहे हैं उनके ऊपर हम लोग जुर्माना लगाकर राशि वसूल रहे हैं, ताकि इलाके में अनावश्यक मूवमेंट ना हो सके और कोरोना महामारी में रोकथाम लगाया जा सके।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले।

घरों में रहें। बाहर निकलते हैं तो मास्क जरूर लगाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। उन्होंने मेडिकल सेवा लेने के लिए अगर कोई आवागमन कर रहे हैं और उनके ई-पास ना हो तो उन्हें परेशान किसी भी स्थिति में नहीं करने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker