Jharkhand News: हजारीबाग जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने 24 जून से 26 जून तक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान में हजारीबाग पुलिस ने 107 फरार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
हजारीबाग SP अंजनी अंजन के निर्देश पर यह कार्रवाई जिले के विभिन्न थानों में दर्ज वारंट और कुर्की आदेशों के अनुपालन में की गई।
107 फरार अभियुक्त गिरफ्तार
हजारीबाग पुलिस ने 24 जून की रात से 26 जून की सुबह 9 बजे तक लगातार छापेमारी कर 107 वांछित अपराधियों को धर दबोचा। SP अंजनी अंजन ने बताया कि यह अभियान अपराधियों में भय और जनता में विश्वास बहाल करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें, जिसमें सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।