Jharkhand news: MGM थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर, बड़ाबांकी के पास 12 जून को हुई मोटरसाइकिल छिनतई की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। बेको निवासी सहन हेम्ब्रम की स्प्लेंडर प्लस बाइक को चार अज्ञात अपराधियों ने खुद को रिकवरी एजेंट बताकर जबरन छीन लिया था।
पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीतारामडेरा के मुकेश दत्ता, शशि गोराई और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के पवन कुमार, विशाल कुमार सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में चारों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।पुलिस ने छापेमारी के दौरान लूटी गई स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल, दो अन्य बाइक और तीन मोबाइल फोन बरामद किए।
पुलिस के मुताबिक, चारों का पहले कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है, जिससे लगता है कि यह उनका पहला संगठित अपराध हो सकता है।इस ऑपरेशन का नेतृत्व MGM थाना प्रभारी सचिन कुमार दास ने किया, जिसमें आनंद कुमार, हवलदार नवीन पंडित, आरक्षी विनोद महतो और विकास कुमार शामिल थे।
टीम की त्वरित कार्रवाई और समन्वय से कम समय में अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटी गई संपत्ति की रिकवरी संभव हुई। पटमदा DSP बच्चन देव कुजूर ने रविवार को बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन अपराधियों का किसी बड़े क्रिमिनल गैंग से कनेक्शन तो नहीं है।