झारखंड में 21 से 23 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी

0
1
There is a possibility of heavy rain today, there will be heavy rain during Durga Puja too
Advertisement

Jharkhand rain alert!: झारखंड में मानसून एक बार फिर सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग रांची के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी ओडिशा में बने लो प्रेशर सिस्टम का असर राज्य में दिखेगा। 18 से 23 अगस्त तक झारखंड के ज्यादातर जिलों में रोजाना बारिश की संभावना है।

21 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 अगस्त को रांची और आसपास के जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी झारखंड के देवघर, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहेबगंज में भी उसी दिन तेज बारिश की आशंका है।

22-23 अगस्त को भी अलर्ट

22 और 23 अगस्त को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और निचले इलाकों में जलजमाव व बाढ़ जैसी स्थिति के लिए तैयार रहने की सलाह दी है।