Jharkhand News: गिरिडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवा टोल टैक्स के पास मंगलवार रात को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने स्विफ्ट डिजायर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में तीन लोगों-लिलो तुरी, छोटू तुरी, और राजन तुरी-की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं, सोनी देवी और संगीता देवी, गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतकों में छोटू तुरी और राजन तुरी पिता-पुत्र थे। सभी नवडीहा ओपी क्षेत्र के जंगरीडीह से बेंगाबाद के महुआर गांव में लिलो तुरी की भतीजी के घर अषाढ़ी पूजा के लिए गए थे और प्रसाद खाने के बाद लौट रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मधवा टोल टैक्स के आगे ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मारी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। घायल महिलाओं को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भी सदर अस्पताल भेजा गया।
हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल में परिजनों की भीड़ जमा हो गई, और रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया। बेंगाबाद थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर हादसे की जांच कर रही है।