झारखंड

रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा: ब्रेक फेल ट्रेलर ने चार गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक की मौत

Ramgar Road Accident: रामगढ़-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर चटूपालू घाटी में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हुआ।

रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे एक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह बेकाबू होकर चार वाहनों से टकरा गया।

इस हादसे में ट्रेलर चालक इरफान खान (निवासी- अलवर, राजस्थान) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

कैसे हुआ हादसा?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रेलर (RJ 02 GB 4948) खड़गपुर से लोहे का ब्लेड लेकर गाजियाबाद जा रहा था।

जैसे ही यह ट्रेलर पुनदाग टोल प्लाजा पार कर घाटी में प्रवेश किया, गड़के मोड़ के पास उसका ब्रेक फेल हो गया।

बेकाबू ट्रेलर ने सबसे पहले वेन्यू कार (JH 05 CP 4344) को टक्कर मारी, फिर एक बाइक (H 24 M 6882) और ट्रक (RJ 32 GC 2673) को भी धक्का मार दिया।

अंततः सामने जा रहे एक अन्य ट्रेलर (RJ 47 GA 5618) से जोरदार भिड़ंत के बाद ट्रेलर वहीं रुक गया।

ड्राइवर केबिन में फंसा, खलासी की जान बची

इस दर्दनाक हादसे में चालक इरफान खान ट्रेलर के केबिन में फंस गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं, खलासी मो. अयूब खान (निवासी- शीतलबेड़ा, अलवर) किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। घायल खलासी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा कार और बाइक सवार दो अन्य लोग भी घायल हो गए, जो निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

घाटी में अफरा-तफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

घटना के बाद चटूपालू घाटी में अफरा-तफरी मच गई। राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस ने केबिन में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker