Jharkhand News: RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती वरिष्ठ IAS अधिकारी विनय चौबे को दांत में दर्द की शिकायत है, जिससे खाने में परेशानी हो रही है। डॉ. अजय शाही ने बताया कि दांत में फ्रैक्चर के कारण दर्द है, जिसके लिए कैपिंग की जरूरत होगी।
सोमवार को उन्हें RIMS के डेंटल इंस्टीट्यूट में भेजा जाएगा। शनिवार को उनकी सैंपल जांच रिपोर्ट आई, जिसके आधार पर डॉक्टरों ने पहले से दी जा रही दवाओं को जारी रखने की सलाह दी है।
22 मई को जेल से RIMS लाए गए थे विनय चौबे
22 मई की शाम 5:30 बजे विनय चौबे को बिरसा मुंडा कारागार से रिम्स लाया गया था। सेंट्रल इमरजेंसी में प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें डॉ. ऋषि तुहिन गुड़िया की देखरेख में पेइंग वार्ड में भर्ती किया गया।
चौबे पहले से ब्लड प्रेशर और किडनी की समस्या से पीड़ित हैं। उनकी स्थिति पर डॉक्टर लगातार नजर रख रहे हैं।