Homeझारखंडरेलवे लाइन निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों...

रेलवे लाइन निर्माण के दौरान हादसा, दो मजदूरों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

Two Laborers Died During Railway Line Construction : चतरा जिले के टंडवा में निर्माणाधीन शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण में आज शनिवार को एक भीषण हादसा हो गया।

दरअसल ब्रिज संख्या 102 का सरिया अचानक खिसक गया जिससे निर्माण कार्य में लगे कई मजदूर घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सरिया के नीचे दबे मजदूरों को बड़ी मस्कत से निकाला गया। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई है।

वहीं गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए सिमरिया रेफरल अस्पताल (Simaria Referral Hospital) में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान एक अन्य मजदूर की भी मौत हो गई।

कंपनी की मनमानी और नाकामी दर्शाती है हादसा

मृत मजदूर की पहचान बुकरू गांव निवासी बेचन भुइयां और लेम्बुआ गांव निवासी सकेंद्र साहू के रूप में हुई है। वहीं घायल में बुकुर गांव निवासी दुर्गेश भुइयां शामिल हैं। घटना के बाद से आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

वहीं घटना स्थल पर पहुंचे सिमरिया विधायक किसुन कुमार दास ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कंपनी के विरुद्ध जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि Safety के अभाव में मजदूरों की मौत कंपनी की मनमानी और नाकामी दोनों को दर्शाती है। उन्होंने जिले के पदाधिकारी से मामले की जांच कर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...