हो गया फ़ाइनल!, इस दिन आएगा मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते में पैसा

Digital Desk
3 Min Read
3 Min Read
#image_title

Maiyan Samman Yojna: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है। होली से पहले सरकार की ओर से योजना की राशि लाभुकों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

इस बार जनवरी, फरवरी और मार्च की राशि एक साथ दी जाएगी, जिससे लाभुकों को बड़ा राहत मिलेगा।

बुधवार से शुरू होगी भुगतान प्रक्रिया

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि बुधवार से जिले के 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों के बैंक खातों में राशि भेजने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

प्रत्येक लाभुक के खाते में तीन महीने की राशि एक साथ भेजी जाएगी।

88 हजार लाभुकों को नहीं मिलेगा लाभ

इस बार योजना के तहत करीब 88 हजार लाभुकों को राशि नहीं मिलेगी।

मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का डेटा PFMS (Public Financial Management System) से मिलान किया गया, जिसमें ये नाम डुप्लीकेट की श्रेणी में पाए गए।

इसके अलावा, भौतिक सत्यापन के दौरान 1155 लाभुक ऐसे मिले जिनकी उम्र 51 वर्ष से अधिक थी।

ऑनलाइन पोर्टल से किया जा रहा भुगतान

पहले योजना की राशि वेबसाइट के माध्यम से लाभुकों के खाते में भेजी जाती थी, लेकिन अब योजना को पारदर्शी बनाने के लिए भुगतान  PFMS पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है।

इससे योजना के संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और गलत लाभुकों को बाहर किया जा सकेगा।

पिछले साल मिले थे 3.72 लाख लाभुकों को पैसे

पलामू जिले में दिसंबर महीने में योजना के 3 लाख 72 हजार 937 लाभुकों के खातों में राशि भेजी गई थी।

लेकिन इस बार 88 हजार लाभुकों को योजना से बाहर किया गया है, जिससे अब कुल 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों के खाते में पैसे भेजे जाएंगे।

अधिकारियों का बयान

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक विक्रम आनंद ने बताया कि बुधवार को योजना के लाभुकों के बैंक खाते में पैसे भेजे जाएंगे।

एक साथ जनवरी, फरवरी और मार्च का पैसा भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि 2 लाख 85 हजार 161 लाभुकों के खातों में पैसों की भेजने की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होगी।

Share This Article