Jharkhand News: झारखंड कैबिनेट की बैठक 22 मई को शाम 4 बजे प्रोजेक्ट भवन के मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है।
संभावित प्रस्तावों पर चर्चा
हालांकि, बैठक के एजेंडे का विस्तृत विवरण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास और सामाजिक कल्याण से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।
इससे पहले 15 मई 2025 को हुई कैबिनेट बैठक में नई उत्पाद नीति, आयुष्मान वय वंदना योजना और NCC कैडेट्स के भत्ते में वृद्धि जैसे 17 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई थी।
सियासी अटकलें तेज
22 मई की बैठक को लेकर सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि सरकार किसानों के लंबित धान भुगतान, आदिवासी कल्याण और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दों पर अहम फैसले ले सकती है।
हाल के दिनों में विपक्ष द्वारा किसानों के भुगतान और आदिवासी परामर्शदातृ समिति (TAC) की कार्यप्रणाली पर उठाए गए सवालों के बाद यह बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है।




