Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने रविवार को चान्हो प्रखंड समिति का गठन किया। टांगर पंचायत भवन में आयोजित जिला संयोजक मंडली की बैठक में नई समिति के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। इस समिति में मकबूल अहमद आजाद को अध्यक्ष, पुनीत कुजूर को सचिव, और इमरान अंसारी व रमीज रजा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
पदाधिकारियों का सम्मान
चयनित पदाधिकारियों को जिला संयोजक मंडली के सदस्यों ने माला और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं। बैठक में केंद्रीय सदस्य पवन जेडिया, अश्विनी शर्मा, डॉ. हेमलाल मेहता सहित अन्य नेता मौजूद थे।
समिति विस्तार का निर्देश
झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख मुस्ताक आलम ने निर्देश दिया कि नई समिति 15 दिनों के भीतर 51 सदस्यीय प्रखंड समिति का गठन कर उसकी सूची जिला संयोजक मंडली को सौंपे, ताकि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके। उन्होंने कहा कि झामुमो का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा और संगठन को मजबूत करना है।