Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में खंडोली डैम को भू-माफियाओं और कथित अवैध कब्जे से बचाने के लिए झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) ने सोमवार को “खंडोली बचाओ अभियान” के तहत जल समाधि का प्रयास किया।
सैकड़ों ग्रामीणों और JLKM नेताओं, जिनमें नागेंद्र चंद्रवंशी, सूरज पंडित, और अजय कुमार शामिल थे, ने खंडोली डैम में कूदकर जल समाधि लेने की कोशिश की। हालांकि, पहले से सतर्क बेंगाबाद थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी प्रदर्शनकारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी हुई।
प्रदर्शन की वजह
JLKM नेताओं ने आरोप लगाया कि खंडोली डैम की सरकारी जमीन पर भू-माफियाओं और सुभाष पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है। नागेंद्र चंद्रवंशी और अजय कुमार ने कहा कि डैम के आसपास अंडा और मशरूम प्लांट लगाए जा रहे हैं, जिससे गिरिडीह की बड़ी आबादी के लिए पीने का पानी दूषित हो रहा है।
उन्होंने दावा किया कि बेंगाबाद अंचल कार्यालय भू-माफियाओं को संरक्षण दे रहा है। प्रदर्शनकारी डैम की जमीन का पुन: सीमांकन, रैयतों की जमीन वापसी, मुआवजा, और पुनर्वास की मांग कर रहे हैं।


