Jharkhand News: बोकारो जिले में चोरी की वारदातों से हड़कंप मचाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह के 5 सदस्यों को पुलिस ने धर दबोचा है। गिरफ्तार बदमाशों में सरगना राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला, फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू, आबिद अंसारी उर्फ धन्नु, राहुल कुमार वर्मा और रवि रंगराव शिंदे शामिल हैं। ये सभी धनबाद के रहने वाले हैं और इनके पास से लाखों रुपये नकद, सोना-चांदी के जेवर, मोटरसाइकिलें और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार बरामद हुए हैं।
कैसे पकड़े गए ये चोर?
SP हरविंदर सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले कुछ महीनों से बालीडीह, गोमिया, BTPS, दुग्दा और चंद्रपुरा जैसे इलाकों में दिन में ताला तोड़कर चोरी की कई घटनाएं सामने आई थीं।
इन मामलों की जांच के लिए DSP के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम बनाई गई, जिसने तकनीकी और मानव सूचना के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया। मुख्य सरगना राजू अंसारी उर्फ मछलीवाला के खिलाफ 55 से ज्यादा केस दर्ज हैं, जबकि फैयाज अंसारी उर्फ गुड्डू पर 25 और आबिद अंसारी उर्फ धन्नु पर 19 केस दर्ज हैं।
क्या-क्या बरामद हुआ?
पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 3,07,600 रुपये नकद, 97 ग्राम सोना, 1 किलो गलाया हुआ चांदी, चांदी की पायल, बिछिया, सिकरी, सिक्के, 2 मोटरसाइकिल, सोना गलाने के उपकरण, मोबाइल फोन और ताला तोड़ने के औजार बरामद किए।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये गिरोह दिन के समय बंद सरकारी क्वार्टरों को निशाना बनाता था और धनबाद के अलावा पश्चिम बंगाल के पूरुलिया और वर्द्धमान में भी सक्रिय था।
पुलिस की तारीफ, लोगों से सतर्कता की अपील
SP ने इस कार्रवाई में बालीडीह, गोमिया, BTPS थानों की पुलिस और तकनीकी शाखा की जमकर तारीफ की। उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने घरों की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे लगाएं, पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।


