लोहरदगा : बकरी लदे वाहन से मिले 91 हजार नगद

0
14
Advertisement

Cash Seized : लोहरदगा (Lohardaga) जिले के कुड़ू थाना क्षेत्र के चेटर मोड़-जिंगी मुख्य पथ पर जिंगी बगीचा के पास FST ने वाहन चेकिंग के दौरान बकरी लदे वाहन जांच के दौरान वाहन में सवार एक बकरी व्यवसायी के पास काले रंग के बैग में पांच-पांच सौ के चार बंडल मिले।

कुल नगद 91 हजार थे। व्यवसाय ने नगद राशि के संबंध में ना तो कोई संतोषजनक जवाब दिया ना ही राशि से संबंधित कोई वैध कागजात FST के समक्ष पेश किए।

जिसके बाद टीम ने राशि जब्त करते हुए उसे जिला कोषागार में जमा करा दिया।

वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक, पुलिस इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।