Jharkhand News: रांची नगर निगम में मंगलवार को टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) की बैठक उप प्रशासक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मोरहाबादी वेंडर मार्केट के लिए दुकान आवंटन और अन्य व्यवस्थाओं पर कई अहम फैसले लिए गए।
27 मई को होगी लॉटरी
संजय कुमार ने बताया कि मोरहाबादी वेंडर मार्केट की दुकानों के लिए 27 मई 2025 को लॉटरी निकाली जाएगी। कुल 175 वैध आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 31 मामलों में पति-पत्नी दोनों ने आवेदन किया है।
नियमानुसार, एक परिवार से केवल एक व्यक्ति को दुकान आवंटित होगी। प्राथमिकता उन वेंडर्स को दी जाएगी, जिन्हें 5 मार्च 2022 को मोरहाबादी के रजिस्ट्री ऑफिस और MTS के पास अस्थायी जगह दी गई थी।
किराया और सुविधाएं
निगम ने तय किया कि दुकानदारों से 500 रुपये मासिक किराया लिया जाएगा, जबकि पत्ता या दातून बेचने वाले वेंडर्स से 250 रुपये प्रति माह किराया वसूला जाएगा।
मार्केट में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाएंगे और शौचालय व पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
बिरसा मुंडा के नाम पर मार्केट का प्रस्ताव
बैठक में वेंडर्स ने प्रस्ताव रखा कि मार्केट का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाए। नगर निगम ने आश्वासन दिया कि सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर दुकानों का आवंटन किया जाएगा।
मोरहाबादी वेंडर मार्केट का निर्माण रांची में असंगठित क्षेत्र के वेंडर्स को व्यवस्थित करने और उनके लिए स्थायी आजीविका का साधन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है। यह कदम केंद्र सरकार की PM स्वनिधि योजना और स्ट्रीट वेंडर्स एक्ट 2014 के तहत उठाया गया है।
इससे पहले, मार्च 2022 में रांची में 1,200 वेंडर्स को अस्थायी जगह दी गई थी, और अब स्थायी मार्केट उनकी स्थिति को और बेहतर करेगा।