Jharkhand News: कांके थाना क्षेत्र के डैम साइड, सर्वोदय नगर में सोमवार सुबह जमीन कारोबारी रमेश उरांव (35) की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। अपराधी ने ताला तोड़कर घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया, जब रमेश बेटे के मुंडन अनुष्ठान से लौटकर घर पहुंचे थे।
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने शव के साथ कांके रोड जाम कर हंगामा किया। कांके और गोंदा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए RIMS भेजा।
ताला तोड़कर घर में घुसा था हत्यारा, CCTV में कैद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पैसों के विवाद को हत्या का कारण माना जा रहा है। CCTV फुटेज में एक चश्माधारी शख्स घर में घुसते और कार से फरार होते दिखा। रमेश का भगिना सूरज ने बताया कि रविवार रात मुंडन कार्यक्रम के बाद घर में ताला लगाकर गए थे। सोमवार सुबह 4 बजे रमेश, उनकी पत्नी और बच्चे घर पहुंचे, तो ताला टूटा मिला।
रमेश आराम कर रहे थे और पत्नी शौचालय गई थी, तभी अपराधी ने चाकू से कई वार किए। रमेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।
कर्ज में डूबे थे रमेश, प्रेम-प्रसंग भी जांच के दायरे में
पुलिस के मुताबिक, रमेश पर कई लोगों का लाखों रुपये बकाया था। कर्ज चुकाने के लिए वह अपना मकान बेचने की तैयारी में थे। रोजाना लोग उनके घर पैसा मांगने आते थे।
DSP मुख्यालय वन अमर पांडेय ने बताया कि देनदारी और प्रेम-प्रसंग के एंगल पर जांच चल रही है। फरार अपराधी के कुछ अहम सुराग मिले हैं, और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
रांची में जमीन कारोबारियों पर बढ़ते हमले
रांची में जमीन कारोबारियों की हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा। 2024 में नामकुम में मधुसूदन राय की गोली मारकर हत्या हुई थी, जिसके पीछे 16 साल पुराना जमीन विवाद था।
कांके डैम इलाके में रमेश की दिनदहाड़े हत्या से स्थानीय लोग दहशत में हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से त्वरित कार्रवाई और मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।