Jharkhand News: बोकारो जिले के गोमिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कथारा ओपी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (SP) को प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर की गई।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेरमो-तेनुघाट के नेतृत्व में गोमिया थाना, कथारा ओपी और बोकारो थर्मल थाना की संयुक्त टीम ने छापेमारी अभियान चलाया। इस ऑपरेशन में तीन चोरों को पकड़ा गया, जो इलाके में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में लिप्त थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें और अन्य सामान बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
बोकारो जिला खनन और औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस गिरोह के सक्रिय होने से स्थानीय लोगों में डर का माहौल था। SP की सूचना पर त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था मजबूत हुई है। गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत दें। यह कार्रवाई बोकारो पुलिस की सक्रियता का उदाहरण है, जो अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार अभियान चला रही है।