Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडराडीह गांव में 31 अगस्त की शाम को महज 50 रुपये की उधारी को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ऐनुल अंसारी की चाकू से क्रूर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले का तेजी से खुलासा करते हुए आरोपी मकसूद अंसारी को अशगंदो जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया। इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, गांव के ही मकसूद अंसारी से ऐनुल अंसारी ने 200 रुपये कर्ज लिए थे। अनाउल ने 150 रुपये लौटा दिए थे, लेकिन बाकी 50 रुपये को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद इतना भड़क गया कि मकसूद ने चाकू से ताबड़तोड़ वार कर अनाउल को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घायल ऐनुल को सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बेंगाबाद थाने में कांड संख्या 130/25 दर्ज कर जांच शुरू की।
SIT का गठन और गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए SP ने सदर SDPO की अगुवाई में SIT का गठन किया। जांच के दौरान पुलिस को संदिग्धों के सुराग मिले। इसके बाद टीम ने अशगंदो जंगल में छापेमारी कर आरोपी मकसूद को धर दबोचा।
पूछताछ में मकसूद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या का चाकू बरामद कर लिया और आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।




