Jharkhand News: झारखंड में 1 सितंबर 2025 से लागू नई उत्पाद नीति (New Excise Policy) के तहत रांची में सोमवार से शराब की बिक्री शुरू हो गई। ई-लॉटरी (E-Lottery) के जरिए आवंटित 150 शराब दुकानों में से 138 दुकानों में लाइसेंस और साइट वेरिफिकेशन (Site Verification) पूरा होने के बाद बिक्री शुरू हुई।
हालांकि, स्टॉक शाम 5 बजे पहुंचने के कारण बिक्री में देरी हुई। शेष 12 दुकानों में साइट वेरिफिकेशन बाकी होने के कारण बिक्री शुरू नहीं हो सकी।
नई नीति के तहत बदलाव
नई उत्पाद नीति के तहत शराब की बिक्री अब रात 11 बजे तक होगी, जो पहले रात 10 बजे तक सीमित थी। इससे दुकानदारों को एक घंटे ज्यादा बिक्री का समय मिलेगा। वैट (VAT) को 75% से घटाकर 5% करने से प्रीमियम ब्रांड जैसे रॉयल सैल्यूट की कीमत 20,000 से घटकर 13,400 रुपये हो गई।
वहीं, रेगुलर ब्रांड जैसे गॉडफादर, बडवाइजर (650 एमएल) और देसी शराब में 10-20 रुपये की बढ़ोतरी हुई। उदाहरण के लिए, बडवाइजर की कीमत 180 से बढ़कर 200 रुपये हो गई।
पहले दिन ऐसी रही स्थिति
पहले दिन कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई। झारखंड स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (JSBCL) ने थोक आपूर्ति का जिम्मा संभाला है, जबकि खुदरा बिक्री निजी दुकानदारों (Private Retailers) को सौंपी गई है।
विभाग ने डिजिटल ट्रैकिंग और मॉडल शॉप्स (Model Shops) शुरू करने की योजना बनाई है, जहां एयर-कंडीशंड सुविधा में शराब उपलब्ध होगी।
पहले दिन स्टॉक देरी से पहुंचने और कुछ दुकानों में सत्यापन की कमी के कारण बिक्री प्रभावित हुई। उत्पाद विभाग रेगुलर ब्रांड की कीमतों पर मंथन कर रहा है ताकि उपभोक्ताओं पर बोझ कम हो।
नई नीति से अवैध शराब पर अंकुश और राजस्व में वृद्धि की उम्मीद है। रांची में कुल 1184 कंपोजिट (Composite) और 159 देसी शराब दुकानों का आवंटन हुआ है, जिसमें बिहार, UP और MP के व्यापारी भी शामिल हैं।

                                    
