Jharkhand News: केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के संयुक्त मंच ने 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। मंगलवार से झारखंड में Statewide Campaign शुरू होगा। 20 मई को सैनिक बाजार और कचहरी चौक से दो रैलियां निकलकर अल्बर्ट एक्का चौक पर सभा करेंगी। इसके पहले उपायुक्त के जरिए PM को ज्ञापन सौंपा जाएगा।
यह जानकारी सोमवार को भाकपा कार्यालय में हुई Press Conference में दी गई।
20 मई की हड़ताल स्थगित
संयुक्त मंच ने बताया कि 18 मार्च को दिल्ली में हुए राष्ट्रीय मजदूर सम्मेलन में 20 मई की हड़ताल का ऐलान हुआ था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए इसे 9 जुलाई के लिए स्थगित किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल के Terror Attack की निंदा करते हुए मंच ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई का समर्थन किया।
साथ ही, मध्य प्रदेश के एक Minister सहित विभाजनकारी ताकतों पर कार्रवाई की मांग की।
Labour Codes के खिलाफ Protest
मंच ने कहा कि केंद्र और कई राज्य सरकारों के संरक्षण में Employers मजदूरों के अधिकारों का हनन कर रहे हैं। Working Hours में मनमानी बढ़ोतरी, Minimum Wage और Social Security के उल्लंघन, और Contract Workers की Illegal Layoffs आम हो गए हैं।
Labour Codes को चुपके से लागू करने की साजिश रची जा रही है। सरकार ने ट्रेड यूनियनों से न तो बातचीत की, न ही Indian Labour Conference बुलाया।
17 सूत्रीय मांगों के साथ 20 मई को विरोध प्रदर्शन
20 मई को सहयोगी यूनियनें Workplaces पर विरोध प्रदर्शन करेंगी, जिसमें चारों Labour Codes रद्द करने और मजदूरों की 17 सूत्रीय मांगों को जोर-शोर से उठाया जाएगा।
मंच ने श्रमिकों, कर्मचारियों, Students, Youth, Women, और Farmers से Corporate-Friendly नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर Struggle तेज करने की अपील की।
ट्रेड यूनियन Leaders ने किया संबोधित
प्रेस वार्ता में INTUC के लीलाधर सिंह, AITUC के अशोक यादव, ACTU के शुभेंदु सेन, CITU के अनिर्बान बोस, प्रतीक मिश्रा, TUCC के राजेश यादव, BEFI के एमएल सिंह, और कनक चौधरी ने हिस्सा लिया और मजदूरों के हक की लड़ाई को और मजबूत करने का आह्वान किया।