Jharkhand News: शिक्षक दिवस के मौके पर शुक्रवार को झारखंड में लोगों ने अपने गुरुओं को याद कर उन्हें सम्मानित किया। कोई अपने गुरु को Gifts देकर सम्मान जताया, तो किसी ने heartfelt नमन किया। इसी कड़ी में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने अपने दो गुरुओं-पिता फुरकान अंसारी और दिशोम गुरु शिबू सोरेन-को याद कर उन्हें सादर नमन किया।
डॉ. अंसारी ने बताया कि उनके पिता फुरकान अंसारी ने उन्हें इंसानियत और सेवा का पहला lesson सिखाया, वहीं गुरुजी शिबू सोरेन से उन्हें राजनीति की गहरी समझ मिली। उन्होंने कहा, “गुरुजी ने सिखाया कि Politics सिर्फ सत्ता का Game नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने का commitment है।”
मंत्री ने आगे कहा, “जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर जनता की समस्याओं का solution ढूंढना ही True Politics है। गुरु वो नहीं जो सिर्फ किताबी ज्ञान दे, बल्कि वो जो life का रास्ता दिखाए।” शिक्षक दिवस पर डॉ. अंसारी ने अपने दोनों गुरुओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी सीख उनके जीवन का आधार है।