जामताड़ा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

0
28
Road-Accident
#image_title
Advertisement

Road Accident : जामताड़ा (Jamtara) जिले के दुलदुलय भाया चितरा रोड पर घोषी स्कूल के पास आज रविवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) में एक व्यक्ति की मौत (Death) हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार साइकिल से जा रहे 38 वर्षीय दिलीप मंडल को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद मृतक के परिजनों और आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विरोध जताते हुए सड़क जाम कर दी। जिससे यातायात कई घंटों तक बाधित रहा।

ग्रामीणों ने मृतक के परिवार के लिए न्याय और उचित मुआवजे की मांग की।

इधर घटना की सूचना मिलते ही चितरा थाना प्रभारी, एसडीपीओ, अंचलाधिकारी और करमाटांड थाना के प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया।

प्रशासन ने मृतक के परिवार को सरकारी लाभ और मुआवजे का आश्वासन दिया। आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम खत्म किया।