आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी आशीष को पिठोरिया पुलिस ने खूंटी से दबोचा

0
50
#image_title
Advertisement

Jharkhand News: पिठोरिया थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के फरार आरोपी आशीष महतो उर्फ आशीष राम को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया।

थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष सोसो गांव में दो बाइक सवार अपराधी एक दुकानदार से हथियार के बल पर लेवी वसूलने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने एक आरोपी को देसी कट्टा समेत पकड़ लिया था, लेकिन आशीष महतो फरार हो गया था।

खूंटी से रात में हुई गिरफ्तारी

इस मामले में पिठोरिया थाने में कांड संख्या 100/24 (Arms Act.) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थाना प्रभारी अभय कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बीती रात आशीष महतो को खूंटी के तोरपा रोड, कर्मटाड़ पीपल चौक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।

सोमवार को उसे जेल भेज दिया गया।