Jharkhand News: रामगढ़ में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार सिंह ने बताया कि त्योहार को ध्यान में रखते हुए 14 सितंबर को सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक लाइन मरम्मत का काम होगा। इस दौरान कई इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित रहेगी।
किन-किन इलाकों में जाएगी बिजली?
विद्युत विभाग के मुताबिक, 11 केवी टाउन फीडर के तहत थाना चौक, गोलपार, झंडा चौक, मेन रोड, तालाब रोड, बस स्टैंड, बिजुलिया, कैथा, कोठार जैसे इलाके प्रभावित होंगे।
इसके अलावा, 11 केवी रूरल फीडर के अंतर्गत दुसाध मोहल्ला, सौदागर मोहल्ला, पुरानी मंडप, बाजार टांड़, मुर्रामकला, पतरातु बस्ती और 11 केवी जेल फीडर के तहत रामगढ़ कॉलेज, रानी बागी, कोरचे, गंडके, चाहा, कुरूम, जमीरा, बदाही, असरा जैसे क्षेत्रों में भी बिजली गुल रहेगी।
6 घंटे की कटौती, रहें तैयार!
कुल मिलाकर 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। विद्युत विभाग ने सभी से सहयोग की अपील की है और सलाह दी है कि लोग पहले से जरूरी इंतजाम कर लें।
त्योहार में ना हो परेशानी, इसलिए सख्ती
दीपक कुमार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की कोई दिक्कत ना हो, इसलिए ये मरम्मत कार्य जरूरी है। ताकि पूजा पंडालों और घरों में निर्बाध बिजली मिल सके।