Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर स्थित आर.एन. फाउंडेशन लिटिल हार्ट स्कूल में शुक्रवार को 10वीं कक्षा के छात्र मयंक कुमार के साथ मारपीट का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है।
स्कूल के प्रिंसिपल संदीप चटर्जी पर आरोप है कि उन्होंने मयंक के बाल बढ़े होने और स्कूल फीस जमा न होने की वजह से उसे गला दबाकर, जमीन पर पटककर, और बेरहमी से पीटा, जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है मामला
सुंदरनगर थाने में दर्ज प्राथमिकी (कांड संख्या 16/2025) के अनुसार, शुक्रवार सुबह प्रिंसिपल संदीप चटर्जी ने मयंक को अपने ऑफिस में बुलाया। वहां बालों की लंबाई और लंबित फीस को लेकर मयंक पर चिल्लाने लगे।
इसके बाद उन्होंने मयंक का गला दबाया, उसे जमीन पर पटका, और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। मयंक बार-बार बेहोश होने की कगार पर पहुंचा, लेकिन मारपीट जारी रही। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि प्रिंसिपल ने मयंक को “सबक सिखाने” की धमकी भी दी।
मारपीट के बाद मयंक को गंभीर हालत में खासमहल के सदर अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसके गले, गाल, और सिर पर गहरे चोट के निशान पाए, साथ ही गले में सूजन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत दर्ज की। मयंक का इलाज जारी है, और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार
घटना की सूचना मिलने पर मयंक के पिता स्कूल पहुंचे, जहां प्रिंसिपल ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार किया। पिता का आरोप है कि चटर्जी ने उन्हें धमकाया और मामले को दबाने की कोशिश की। गुस्साए अभिभावकों ने सुंदरनगर थाने में शिकायत दर्ज की।
सब इंस्पेक्टर मानीक कुमार ने बताया, “छात्र के पिता के बयान पर प्रिंसिपल संदीप चटर्जी के खिलाफ IPC की धारा 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 341 (गलत तरीके से रोकना), और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जांच शुरू हो चुकी है, और जल्द ही आरोपी से पूछताछ की जाएगी।”