Jharkhand News: पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव में रविवार रात चोरों ने हाई-प्रोफाइल चोरी को अंजाम देकर सनसनी मचा दी।
रिटायर्ड DSP रघुवीर तिवारी, रेलवे ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनिल तिवारी, शिक्षक ओंकार तिवारी, और LIC एजेंट अमरेश तिवारी के चार घरों को टारगेट कर 15 लाख रुपये से ज्यादा की संपत्ति लूट ली गई।
नकद और गहनों की भारी लूट ने ग्रामीणों में खौफ का माहौल पैदा कर दिया है। रेहला पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
कैसे हुई चोरी?
चोरों ने रविवार रात खाली पड़े घरों का फायदा उठाया। अनिल तिवारी मेदिनीनगर, रघुवीर तिवारी पटना, और ओंकार व अमरेश तिवारी भुरकुंडा में रहते हैं, जिससे उनके तोलरा के घर लॉक थे।
चोरों ने ताला तोड़कर अलमारी, पलंग, और बक्सों को क्षतिग्रस्त किया और नकद, गहने, और कीमती सामान साफ कर दिया। सोमवार सुबह लोकल्स ने टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर घरवालों को सूचना दी।
प्रभात खबर के मुताबिक, 20 लाख रुपये तक की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है, जिसमें 15 लाख कन्फर्म है।
रेहला थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह सोमवार सुबह 11 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने क्राइम सीन का मुआयना किया और चोरी गए सामान का आकलन शुरू किया। FIR दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तोलरा और आसपास के इलाकों में पहले भी चोरी की वारदातें हुई हैं, जिससे संगठित गैंग की आशंका जताई जा रही है।
तोलरा रेलवे स्टेशन की नजदीकी से चोरों के आवागमन पर भी शक है। CCTV फुटेज और लोकल इन्फॉर्मर्स के जरिए क्लू तलाशे जा रहे हैं।