Homeझारखंडबोकारो में बारिश से तबाही, बहा पुल, एक व्यक्ति लापता

बोकारो में बारिश से तबाही, बहा पुल, एक व्यक्ति लापता

Published on

spot_img

Rain Caused havoc in Bokaro : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के सुदूरवर्ती क्षेत्र ललपनिया एवं डुमरी बिहार स्टेशन, होसिर एवं डुमरी बिहार स्टेशन (Bihar Station) को जोड़ने वाली बोकारो नदी पुल का बीच का हिस्सा शनिवार को हुए दो दिनों की भारी बारिश में बह गया।

दुर्भाग्यवश पुल के ऊपर से गुजर रहे तीन ग्रामीण में से एक ग्रामीण भी पुल के साथ बह गया, जिसका समाचार लिखे जाने तक कोई अता-पता नहीं चल सका। हालांकि, जिला प्रशासन के निर्देश पर स्थानीय NDRF की टीम नदी पर पहुंचकर डूबे हुए व्यक्ति के खोजबीन कर रही है।

घटना के बाद से परिजनों के साथ स्थानीय ग्रामीण डूबे हुए व्यक्ति के खोजबीन करने की मांग को लेकर ललपनिया गोमिया मुख्य सड़क को जाम कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार यह पुल 2013 में बनकर तैयार हुआ था।

पुल के बह जाने से करीब दस गांव की आबादी प्रभावित हो गई। यह पुल हजारीबाग को भी जोड़ता था। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त पुल के ऊपर से तीन ग्रामीण गुजर रहे थे। उन्हें आभास हुआ कि पुल गिर रहा है। तभी उन्हें भागो-भागो की आवाज सुनाई पड़ी।

तीन में से दो ग्रामीण किसी तरह भागने में सफल रहे लेकिन एक ग्रामीण भौरी लाल प्रजापति (55) पुल के साथ बह गया। समाचार लिखे जाने तक भौरीलाल का कोई अता-पता नहीं चल सका था।

स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर गोमिया ललपनिया मुख्य सड़क को घन्टों जाम कर दिया। सड़क जाम के कारण दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो, पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, बेरमो SDM अशोक कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार, DCLR सदानंद महतो, गोमिया बीडीओ महादेव कुमार महतो, सीओ प्रदीप महतो, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गए हैं।

स्थानीय विधायक डॉ लम्बोदर महतो के नेतृत्व में परिजन और ग्रामीणों के संग SDM बेरमो, गोमिया बीडीओ एवं सीओ, थाना प्रभारी गोमिया के बीच समझौता वार्ता हुआ। समझौता वार्ता में आश्रित को आपदा प्रबंधन के तहत चार लाख रुपये की राशि दिलाने की अनुशंसा के अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, अम्बेडकर आवास, व्यक्ति के पुत्र को ONGC में नियोजन दिलाने पर सहमति बनी। इसके बाद लगभग आठ घंटे के पश्चात सड़क जाम को हटा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि दो दिनों के भारी बारिश के कारण गोमिया के कई स्थानों पर बिजली के पोल क्षतिग्रस्त हो गया है। पोल के क्षतिग्रस्त होने से साड़म-होसिर सहित कई क्षेत्रों में बिजली बाधित हो गई है। तुलबुल निवासी सुगन साव के घर और चहारदीवारी में बिजली का पोल गिर गया। ग्रामीण अर्जुन मांझी और बाबूचंद तुरी के घर की स्थिति जर्जर हो गई है। भारी के कारण तेनुघाट डैम के आठ फाटक खोल दिए गए हैं, जिससे दामोदर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रशासन ने पूरे बेरमो अनुमंडल को Alert जारी कर दिया है।

इस मौके पर BJP नेता देवनारायण प्रजापति, गुणानन्द महतो, शेखर प्रजापति, शशिशेखर, मुखिया पार्वती देवी, पंसस महेश रविदास, उप मुखिया रंजीत साव, जेबीकेएसएस के केंद्रीय सचिव सैफ अली, शैलेंद्र महतो, प्रमोद पासवान, तारमेश्वर प्रजापति, अनिल प्रजापति सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

spot_img

Latest articles

रिनपास में आएंगे बड़े बदलाव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, मानसिक मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो...

IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ जारी, जांच में सहयोग नहीं कर रहे

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में खासमहल जमीन घोटाले का मामला तूल पकड़ रहा...

पश्चिमी सिंहभूम में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में 2 गिरफ्तार

Jharkhand News: जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने...

खबरें और भी हैं...

रिनपास में आएंगे बड़े बदलाव, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, मानसिक मरीजों को मिलेगी अत्याधुनिक सुविधाएं

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो...

IAS विनय चौबे से ACB की पूछताछ जारी, जांच में सहयोग नहीं कर रहे

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग में खासमहल जमीन घोटाले का मामला तूल पकड़ रहा...

पश्चिमी सिंहभूम में दो नाबालिग लड़कियों के अपहरण और दुष्कर्म के आरोप में 2 गिरफ्तार

Jharkhand News: जिले के तांतनगर ओपी क्षेत्र में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने...