रांची में तीन बिल्लियों की मौत पर FIR, पोस्टमार्टम कराने की मांग…

0
20
FIR on Cat Death
Advertisement

FIR on Cat Death : राजधानी Ranchi से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां दो पशु प्रेमियों ने अपनी तीन बिल्लियों (Cats) की मौत (Death) होने के बाद रांची के लोअर बाजार थाना में मामले की FIR दर्ज करवाई है।

मामले में दर्ज FIR के अनुसार बहुबाजार निवासी सत्यनारायण शर्मा की बेटी कीर्ति शर्मा और नम्रता शर्मा ने आरोप लगाया है कि बिल्ली और उसके बच्चों को जहर देकर मारा गया है।

रात में किसी ने उनकी चाहरदीवारी पर खाने के साथ जहर मिलाकर रख दिया। जिससे खाकर बिल्लियों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक के पास ले जाने पर बताया कि इन्हें जहर दिया गया है।

वहीं FIR में यह भी कहा गया है कि बिल्ली और उसका एक बच्चा गायब भी है। बिल्लियों के पोस्टमार्टम (Postmortem) कराने की भी मांग की गई है।