रांची पुलिस की अड्डेबाजी पर सख्ती, चौक-चौराहों पर चलेगा विशेष अभियान, फोन नबंर जारी

0
56
#image_title
Advertisement

Jharkhand News: रांची पुलिस ने चौक-चौराहों और खुले मैदानों में अड्डेबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है।

शनिवार को पुलिस ने इस संबंध में अपील जारी कर आम लोगों से ऐसी गतिविधियों की सूचना देने को कहा। पुलिस ने सूचनाकर्ता का नाम गोपनीय रखने का भरोसा दिया और इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया।

अड्डेबाजी से बढ़ता अपराध

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, चौक-चौराहों पर अड्डेबाजी के दौरान लोग नशा करते हैं और आपराधिक घटनाओं की साजिश रचते हैं। शहर में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने यह कदम उठाया है।

दर्जनों वाहनों को किया गया जब्त

शनिवार रात पुलिस ने कई इलाकों में विशेष अभियान चलाया। इस दौरान अड्डेबाजी करने वालों को पकड़ा गया और दर्जनों वाहनों को जब्त कर थानों में लाया गया।