DGP अनुराग गुप्ता से रांची प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाक़ात

DGP अनुराग गुप्ता से Press Club के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा ।

Digital Desk

Ranchi Press Club delegation met DGP Anurag Gupta: DGP अनुराग गुप्ता से Press Club के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को मुलाकात की। इस दौरान पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र सौंपा ।

DGP को दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य में पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास रहा है।

यहां के पत्रकारों नें तमाम चुनौतियों के बावजूद पूरी निष्ठा के साथ लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का मान बढ़ाया है। बावजूद राज्य के पत्रकार कई समस्याओं का सामना कर रहे हैं।

पत्रकारहित में राज्य के सभी पत्रकारों के आस्था का केंद्र बने ‘द रांची प्रेस क्लब’ के प्रतिनिधिमंडल ने कई समस्याओं की ओर DGP का ध्यान आकृष्ट कराया। इनमें प्रमुख रूप से सम्पूर्ण झारखंड में पत्रकारों पर दर्ज कराए गए झूठे मामले की SIT के जरिये जांच करवा कर उन्हें न्याय दिलाया जाय। पत्रकारों को उनकी मुखर पत्रकारिता की कीमत चुकानी पड़ रही है। ज्ञापन में कहा गया है कि सम्बंधित मामलों की जांच करवा कर उन्हें फ़र्ज़ी मुकदमों से बरी करवाया जाए।

साथ ही राज्य में छतीसगढ़, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों की तरह पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करने की दिशा में पहल की जाय। राज्य के हर थाने में पीड़ितों के आवेदन का Receiving देने की प्रक्रिया कड़ाई से लागू किया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे कई मौके आए है जब रसूख वाले लोग पत्रकारों की आवाज दबाने के लिए झूठे रंगदारी, मारपीट जैसे मुकदमे दर्ज कराते हैं, Police और थाना भी रसूखदारों के इशारे पर ही काम करती है।

ऐसे मामलों को दर्ज करने से पूर्व पुलिस द्वारा पूरी सत्यता को सतर्कता से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश आपके स्तर से दिए जाएं। साथ ही क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने डीजीपी से आग्रह किया कि झारखंड Police और प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वाधान में साइबर क्राइम और विभिन्न विषयों पर क्लब में वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाए।

DGP ने ज्ञापन के बाद प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सम्बंधित मांगों पर सकारात्मक रूप से कार्रवाई की जाएगी।

DGP को ज्ञापन सौंपने वालों में ‘द रांची प्रेस क्लब’ के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी, कोषाध्यक्ष कुबेर सिंह, मैनेजिंग कमेटी सदस्य आरजे अरविंद, मोनू कुमार और विजय मिश्रा प्रमुख रूप से शामिल थे।