Jharkhand News: रांची पुलिस ने DIG सह SSP चंदन सिन्हा के सख्त निर्देश पर शहर में छिनतई करने वाले खतरनाक गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के कोकर में साधु मैदान के पास पुलिस की चौकस टीम ने दो अपराधियों, मो अयाज अहमद उर्फ रजत और मो शाहिद, को धर दबोचा।
इनके खुलासे के आधार पर पुलिस ने लूट के माल को खरीदने वाले दो जेवर कारोबारियों, प्रेम कुमार वर्मा और राजकुमार, को भी हाथों-हाथ पकड़ लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से 16 ग्राम गलाया हुआ सोना, 8 ग्राम की दो सोने की चेन, दो स्मार्टफोन और 5800 रुपये कैश बरामद किए।
शुक्रवार को SSP चंदन सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बिग ब्रेकथ्रू की जानकारी दी।
इस सुपर सक्सेसफुल ऑपरेशन ने रांची में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं, और शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है।