Latehar News: लातेहार थाना क्षेत्र के ओरिया गांव के पास रविवार (4 मई 2025) सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके को झकझोर दिया। गारू से लातेहार जा रहे एक ऑटो की पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।
घायलों में चार की हालत गंभीर है, जिनका लातेहार सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
हादसा NH-75 पर ओरिया गांव के तीखे मोड़ के पास हुआ। गारू प्रखंड से लातेहार की ओर जा रहा ऑटो (नंबर JH19C-4567) विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप वैन (नंबर JH01BX-7890) से टकरा गया।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ऑटो में सवार सभी यात्री घायल हो गए, जबकि पिकअप में सवार कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं। ऑटो पर सवार जूनियर उरांव ने बताया, “पिकअप चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार ने यह हादसा कराया।”
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को ऑटो से निकाला और लातेहार थाना को सूचना दी। थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े के निर्देश पर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
घायलों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. रुचिका की टीम ने इलाज शुरू किया। एक व्यक्ति को मृत घोषित किया गया, जिसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।