Jharkhand News: साहिबगंज में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्य आरोपी दाहू यादव के सहयोगी निमाई चंद्र (Nimai Chandra) ने गुरुवार को रांची की विशेष PMLA (Prevention of Money Laundering Act) कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद निमाई चंद्र को सशर्त जमानत दे दी।
निमाई चंद्र की ओर से अधिवक्ता इमरान बेग (Advocate Imran Beg) ने कोर्ट में पक्ष रखा। कोर्ट ने निमाई को अपना पासपोर्ट जमा करने और बिना अनुमति के देश छोड़ने पर रोक की शर्तों के साथ जमानत प्रदान की।
प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने इस मामले में 1 जुलाई को दाहू यादव (Dahu Yadav) सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ पूरक आरोप पत्र (Supplementary Prosecution Complaint) दायर किया था। ईडी का आरोप है कि अवैध खनन से अर्जित धन को मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए वैध करने की कोशिश की गई।
इस मामले में जांच अभी भी जारी है, और कोर्ट ने निमाई चंद्र को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया है।