Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा 6-7 मई को पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है।
इस बीच, झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट और रांची जंक्शन रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।
एयरपोर्ट पर स्निफर डॉग्स के साथ जांच
रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर CISF की टीमें स्निफर डॉग्स की मदद से यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच कर रही हैं। एंट्री गेट पर हर यात्री की सख्त तलाशी ली जा रही है, और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
एयरपोर्ट से रोजाना 25-27 उड़ानें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना, और पुणे जैसे शहरों के लिए संचालित होती हैं। सुरक्षा के चलते टर्मिनल बिल्डिंग में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
रेलवे स्टेशनों पर RPF की मुस्तैदी
रांची जंक्शन सहित हटिया, टाटीसिलवई, और नामकॉम रेलवे स्टेशनों पर RPF और जीआरपी ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, और ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्तियों और सामानों की जांच हो रही है।
रांची रेलवे स्टेशन से रोजाना दर्जनों ट्रेनें देश के विभिन्न हिस्सों के लिए चलती हैं, और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए श्वान दस्ते और खुफिया टीमें सक्रिय हैं।
रांची रेलमंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार ने बताया, “हमारी टीमें अलर्ट मोड में हैं, और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई ढिलाई नहीं बरती जा रही।”




