Sex racket busted in Hazaribagh: हजारीबाग जिले के रांची-पटना फोर लेन मार्ग पर स्थित कई होटलों में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया। SP अंजनी अंजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस कार्रवाई में 17 होटल संचालकों को हिरासत में लिया गया है।
छापेमारी के दौरान 16 रजिस्टर, 1 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 5 DBR, 41,500 रुपये, 1 स्विफ्ट डिजायर कार और 43 कंडोम बरामद किए गए।
1120 रुपये में बुक हुआ कमरा, रंगे हाथ पकड़े गए युवक-युवतियां
SP ने खुलासा किया कि एक लड़के ने मात्र 1120 रुपये में होटल में कमरा बुक किया था, जहां देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मंगलवार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और छह होटलों में छापेमारी की। इस दौरान कई युवक-युवतियां रंगे हाथ पकड़े गए।
इन होटलों पर हुई कार्रवाई
पुलिस ने होटल रेस्टोरेंट 7 डेज, होटल रुक्मणी, होटल 2 ईंट, होटल स्पाइसी, होटल सिद्धिविनायक और होटल वर्णिका में छापेमारी की, जहां सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ।
SP अंजनी अंजन ने कहा, “हजारीबाग में इस तरह की अनैतिक और गैरकानूनी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
इन होटल संचालकों को लिया गया हिरासत में
हिरासत में लिए गए 17 होटल संचालकों के नाम हैं: अजय कुमार, धीरज कुमार, शिशु कुमार, नवीन कुमार, विशाल कुमार, रंजीत कुमार, अजय कुमार, अंशु कुमार, युवराज कुमार मेहता, अजित कुमार गुप्ता, शुभम कुमार, बबलू कुमार, जयंत मांझी, रामदेव कुमार महतो, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, संजय कुमार।
छापेमारी दल में ये अधिकारी रहे शामिल
ऑपरेशन का नेतृत्व DSP सुदर मनिभूषण प्रसाद ने किया, जिसमें DSP अमित आनंद, विद्यावती ओहदार, विनोद कुमार, साजिद रजा, अमित कुमार, विंध्यवासिनी सिन्हा, शाहिना परवीन, किरण कच्छप सहित कई जवान शामिल थे।
छापेमारी सुबह 10 बजे शुरू हुई और शहर के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ की गई।
कैसे हुआ खुलासा?
SP अंजनी अंजन ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची-पटना फोर लेन के पास कई होटल लॉजिंग की आड़ में देह व्यापार का अड्डा बना रहे हैं।
इसके बाद आठ विशेष टीमें गठित की गईं, जिन्होंने एक साथ छह होटलों पर छापा मारा। इस कार्रवाई ने स्थानीय होटल मालिकों और व्यापारियों में हड़कंप मचा दिया है।


