Weather News: पलामू प्रमंडल में बुधवार दोपहर आंधी, बारिश और ओलों ने भारी तबाही मचाई। आकाशीय बिजली गिरने से 35 मवेशियों की मौत हो गई, जिसमें मनिका में एक ही स्थान पर 28 पशु हताहत हुए।
तेज हवाओं से कई जगह पेड़ उखड़ गए, जिससे एनएच पर यातायात बाधित हुआ। गरीबों के घरों के करकट छप्पर उड़ गए, जिससे भारी नुकसान हुआ।
सतबरवा में ओलों ने मचाई तबाही
सतबरवा में दोपहर 12 बजे से शुरू हुई मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि रुक-रुककर 3 बजे तक जारी रही। तेज हवाओं से कुट्टीपर में मंटू प्रसाद के होटल का करकट छप्पर उड़ गया। प्रखंड और अंचल कार्यालय के सामने एक पेड़ सड़क पर गिर गया।
प्रदीप सोनी ने बताया कि सेहरा-बोहता मोड़ पर बड़ा पेड़ गिरने से यातायात बाधित रहा, जिसके कारण लोग वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करने को मजबूर हुए। बकोरिया में NH-75 पर मंदिर के पास पेड़ गिरने से साप्ताहिक हाट प्रभावित हुआ।
बिजली आपूर्ति ठप, पोल क्षतिग्रस्त
बिजली विभाग के मुकेश कुमार और विद्युत मिस्त्री मानकी राज ने बताया कि सतबरवा ग्रिड की ओर जाने वाली सड़क पर पेड़ गिरने से दो लोहे के पोल क्षतिग्रस्त हो गए।
बकोरिया बाजार में 33 KV लाइन पर पेड़ गिरने और तुंबागड़ा फीडर में क्रॉस झुकने से बिजली आपूर्ति बाधित है। डबरा फीडर अंतर्गत ठेमा की लाइन भी बंद रही।
मनिका में 28 पशुओं की मौत
लातेहार जिले के मनिका थाना क्षेत्र के विशुनबांध पंचायत के ब्यांग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 28 पशुओं की मौत हो गई। सभी पशु बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े थे।
मृत पशुओं में मनोज यादव के 3, गुलाटी यादव के 2, गंगेश्वर यादव के 3, देवन यादव के 2, छतन यादव के 2, कमलेश यादव के 2, राजू यादव के 1, दिलेश्वर यादव के 1 और दामोदर यादव के 12 पशु शामिल हैं।
रामगढ़ और नौडीहा बाजार में भी नुकसान
रामगढ़ प्रखंड के नावाडीह पंचायत के सरहुआ गांव में आकाशीय बिजली से चार मवेशियों (दो गाय, दो बैल) की मौत हुई। जीतेंद्र भुईयां, लाल साहेब भुईयां, जीतेंद्र तूरी और ईश्वर भुईयां के पशु चपेट में आए।
नौडीहा बाजार प्रखंड के शाहपुर पंचायत में धुज महतो की तीन भैंसें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मर गईं। सभी मवेशी बारिश से बचने के लिए पेड़ों के नीचे खड़े थे।