Two Arrested With Brown Sugar and Ganja in Ranchi: रांची के सुखदेवनगर थाना (Sukhdevnagar Police station) क्षेत्र के विद्यानगर में नशे के कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली DSP प्रकाश सोय के नेतृत्व में बुधवार रात एक अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में दो नशा कारोबारियों पवन यादव और चिंटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने 100 पुडिया ब्राउन शुगर और लगभग पांच किलो गांजा (Ganja ) बरामद किया है।
DSP ने बताया कि जमीन में गाड़ कर कंटेनर में डाल कर ब्राउन शुगर और गांजा रखा गया था। छापेमारी में प्रशिक्षु DSP सुखदेव नगर थाना प्रभारी और महिला थाना प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।