Jharkhand News: विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बासुकीनाथ धाम में रविवार, आषाढ़ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत ने अपनी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की।
इस अवसर पर पैतृक पंडा और विद्वान पंडितों की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच बाबा फौजदारीनाथ का जलाभिषेक किया गया। पूरे विधि-विधान के साथ बासुकीनाथ की पूजा के बाद माता पार्वती सहित अन्य देवी-देवताओं की आराधना की गई। इसके पश्चात मंदिर परिसर में भक्ति भाव के साथ शिव-पार्वती और अन्य देवी-देवताओं की आरती उतारी गई।
चाकचौबंद सुरक्षा के बीच जस्टिस का स्वागत
जस्टिस सूर्यकांत के आगमन को देखते हुए तीर्थ नगरी बासुकीनाथ में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था (Security Arrangements) की गई थी। जिला प्रशासन (District Administration) और न्यायिक सेवा के अधिकारियों ने मंदिर में उनकी अगवानी की। इस दौरान डीसी अभिजीत सिन्हा और एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने जस्टिस सूर्यकांत को बासुकीनाथ धाम का स्मृति चिन्ह (Memento) भेंट किया। मौके पर स्थानीय प्रशासन, पंडा-पुरोहित, और पुलिस बल (Police Force) की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।