Jharkhand News: राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई। शव पर चोट के गहरे निशान और पास में खून से सने पत्थर मिलने से पुलिस ने पत्थर से कूचकर हत्या की आशंका जताई है। खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।
स्थानीय लोगों ने बताई मारपीट की बात
स्थानीय लोगों ने चुटिया पुलिस को बताया कि शनिवार शाम ओवरब्रिज के नीचे रेल पटरी के पास कुछ युवक मारपीट कर रहे थे। आशंका है कि इसी दौरान युवक की हत्या की गई होगी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह इलाका अक्सर नशेड़ियों का अड्डा रहता है, जहां संदिग्ध गतिविधियां होती रहती हैं।
कुछ लोगों ने देर शाम संदिग्ध व्यक्तियों को क्षेत्र में देखे जाने की बात कही, जिससे रंजिश या नशे में विवाद के कारण हत्या की संभावना जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
फॉरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) की टीम ने भी घटनास्थल का दौरा किया और कुछ साक्ष्य, जैसे खून से सने पत्थर और अन्य सामग्री, जब्त की। चुटिया थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की हर संभावित पहलू से जांच की जा रही है।