Crime Alert!: झारखंड के खूंटी जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के कुमांग गांव में शनिवार को एक किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। 16 साल की सरस्वती कुमारी को उसके प्रेमी प्रेमचंद साहू ने बेरहमी से काट डाला। प्रेमचंद लापुंग थाना क्षेत्र के मालगो गांव का रहने वाला बताया जा रहा है।
हत्या के बाद वो फरार हो गया। ग्रामीणों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी। सरस्वती को रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फेसबुक से शुरू हुई प्रेम कहानी, लिव-इन में…
जानकारी के मुताबिक, प्रेमचंद और सरस्वती के बीच दो साल पहले फेसबुक के जरिए प्रेम संबंध थे। सरस्वती तीन महीने तक प्रेमचंद के घर पर लिव-इन रिलेशनशिप में रही। लेकिन लगातार मारपीट और प्रताड़ना से तंग आकर वो 6 सितंबर को अपने मायके कुमांग लौट आई।
प्रेमचंद पहले से शादीशुदा था और अपनी पत्नी को छोड़ चुका था। सरस्वती के परिजन उसे वापस लाने गए थे, लेकिन डर के मारे वो नहीं लौटी। आखिरकार तीन महीने बाद किसी तरह घर पहुंची।
नाराजगी में पहुंचा प्रेमचंद, मां-बेटी पर हमला
शनिवार को प्रेमचंद बाइक से कुमांग गांव पहुंचा। सरस्वती और उसकी मां को खदेड़ने लगा। झगड़े के दौरान सरस्वती उसकी पकड़ में आ गई। गुस्से में प्रेमचंद ने चाकू निकाला और सरस्वती पर कई वार किए। बेरहमी से हत्या कर वो फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रेमचंद का गुस्सा सरस्वती के मायके लौटने से था।




