Jharkhand News: शुक्रवार रात को कोडरमा थाना क्षेत्र के दूधीमाटी में एक बड़ी चोरी की वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी। रिटायर्ड बिजली विभाग कर्मचारी विजय सिंह के घर से चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात, सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
रात 12 बजे तक जाग रहे थे घरवाले
विजय सिंह ने बताया कि रात 12 बजे तक घर में सभी लोग जाग रहे थे। इसके बाद सब अपने-अपने कमरों में सोने चले गए। जिस कमरे को चोरों ने निशाना बनाया, वहां कोई सोता नहीं था।
उनका भांजा बिपुल रोजाना उस कमरे से बिस्तर निकालकर छत पर बने कमरे में सोने जाता है। शुक्रवार रात भी बिपुल ने ऐसा ही किया।
सुबह खुला चोरी का राज
सुबह जब बिपुल बिस्तर वापस रखने कमरे में आया, तो दरवाजा अंदर से बंद था। काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा नहीं खुला। आखिरकार, धक्का देकर दरवाजा खोला गया तो देखा कि पीछे कुर्सी अड़ी हुई थी। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था।
बिपुल ने तुरंत अपनी मामी को बुलाया, जिन्होंने सामान बिखरने की बात से इनकार किया। खिड़की की तरफ देखा तो वह टूटी हुई थी।
लाखों के जेवरात गायब
जांच करने पर पता चला कि बक्से से लाखों रुपये के जेवरात और नकदी गायब थी। विजय सिंह ने तुरंत कोडरमा पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि चोरों का सुराग मिल सके।


