Truck Fell in Amjharia Valley : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर चंदवा थाना (Chandwa Police station) क्षेत्र के अमझरिया घाटी में बुधवार की अगले सुबह सरिया लोड ट्रक अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरी।
जिससे ट्रक के चालक गणेश यादव व सह चालक अनिल यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रक घाटी में काफी नीचे गिर गया था जिसे निकालने के लिए Crane को बुलाया गया।
जिसके बाद Truck के नीचे दबे शव को निकाला गया। मृत चालक व सह चालक लातेहार के बताये जाते हैं।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, उक्त ट्रक में सरिया लोड था और वह रांची से लातेहार जा रही थी।
इसी दौरान अमझरिया घाटी (Amjhariya Valley) के पास ट्रक असंतुलित होकर गहरे खाई में गिर गयी। ट्रक के खाई में गिरने के बाद ट्रक में लदा सरिया चालक केबिन को तोड़ कर बाहर निकल गया।
स्थानीय राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद सूचना मिलते चंदवा पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच व राहत कार्य में जुट गयी।